बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार ने बहुमत हासिल किया,

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government) ने बुधवार को बिहार विधानसभा में अपना बहुमत साबित (Majority Prove) कर दिया है. विश्वास मत के प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में पक्ष में 160 मत मिले. जबकि विपक्ष में शून्य वोट मिले. इसकी वजह यह रही कि बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट किया था. जैसे ही डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने वोटिंग के नतीजों की घोषणा की सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सरकार को समर्थन दे रहे 164 विधायकों में से 160 वोट पक्ष में पड़े.

इससे पहले, सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल किया.

बता दें कि, नीतीश कुमार ने बीजेपी पर उनकी पार्टी जेडीयू को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए बीते नौ अगस्त को एनडीए से नाता तोड़ लिया था और आरजेडी के साथ जाते हुए महागठबंधन सरकार बना ली थी. महागठबंधन सरकार को सात पार्टियों का समर्थन हासिल है जिनमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं. 243 सदस्यों वाले बिहार विधानसभा में महागठबंधन के घटक दलों के 164 सदस्य हैं.

Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Floor Test, Mahagathbandhan

Source link

realnews24
Author: realnews24

Corona virus update

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें